बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में पहुंचे 52 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर, बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का खतरा - कटिहार के डीएम कंवल तनुज

लॉकडाउन के दौरान 52 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर कटिहार पहुंचे हैं. इनमें कई मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Katihar
Katihar

By

Published : May 21, 2020, 8:37 PM IST

कटिहार: डीएम कंवल तनुज ने बताया है कि जिले में लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्य में रह रहे प्रवासी मजदूरों की वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. यह आंकड़ा 52 हजार को पार कर गया है. जो संभवतः सूबे के दूसरे जिले बेतिया, पूर्वी चंपारण में लौट रहे प्रवासी मजदूरों की संख्या से कहीं ज्यादा है. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव के जो नये मामले आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर दूसरे राज्यों से लौट रहे मजदूरों की संख्या है.

52 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर
डीएम कंवल तनुज ने बताया कि जिले में अब तक 52 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर पहुंच चुके हैं. जिनमें कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आए हैं. तो कई मजदूर दूसरे विभिन्न संसाधनों से कटिहार पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 580 क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें कई प्रखंड स्तर पर बनाये गए हैं.

डीएम ने कहा कि कुल 883 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जिसमें कुल 52 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 10 लोगों की फिर से जांच की गई है. जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. जिसके बाद अब जिले में 42 कोरोना पॉजिटिव मामले एक्टिव हैं.

जानकारी देते डीएम

33 लोग नॉन सिंप्टोमेटिक
डीएम कंवल तनुज ने बताया कि इनमें 33 लोग नॉन सिंप्टोमेटिक केस हैं. जबकि 5 केस सिंप्टोमेटिक है. इन सभी 155 लोगों के प्राइमरी कांटेक्ट के सैंपल टेस्ट कराए गए थे. जिनमें 9 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होनें बताया कि गुरुवार को जो मामले सामने आये हैं, उनमें 15 लोग दिल्ली और मुंबई से कटिहार लौटे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
डीएम ने जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामले के मद्देनजर लोगों से घर में रहने की अपील की है. डीएम ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव और संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क लगाकर निकलें और लोगों से भौतिक दूरी बनायें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details