कटिहारः बिहार में लोगों के बैंक खातों में अचानक पैसे आने का सिलसिला जारी है. पहले खगड़िया (Khagaria) में एक युवक के खाते में साढ़े पांच लाख रुपये आ गए और अब कटिहार (Katihar In Bihar) जिले के दो छात्रों के खाते में 960 करोड़ से अधिक रुपये आ गए हैं. इतनी बड़ी धनराशि अकाउंट में आने से छात्रों के साथ बैंक अधिकारी भी हैरान हैं.
इसे भी पढ़ें- 'मोदीजी ने भेजा है 5.50 लाख, नहीं करूंगा वापस'... अकाउंट में गलती से आ गए थे पैसे
घटना कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र की है. यहां बघौरा पंचायत स्थित पस्तिया गांव में दो स्कूली बच्चों के बैंक खाते में 960 से अधिक करोड़ रुपये आ गए. दरअसल, उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक में खाताधारक कक्षा 6 में पढ़ने वाले गुरु चरण विश्वास के खाते में 905 करोड़ से अधिक की राशि और आशीष के खाते में 60 करोड़ 20 लाख 11 हजार 100 रुपये आ गए.
दरअसल, पहले खबर आई थी कि बिहार सरकार द्वारा स्कूल ड्रेस के लिए भेजे गए पैसों की जानकारी के लिए आजमनगर थाना क्षेत्र के पस्तिया गांव के दो छात्र स्टेट बैंक के सीएसबी सेंटर पहुंचे. इन दोनों ने जब अपना अकाउंट चेक किया तो पता चला कि इनके खाते में करोड़ों रुपये जमा हैं. इतना ही नहीं, जब उन्होंने बैंक का स्टेटमेंट चेक कराया तो उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था. कई बार बैलेंस चेक करने के बाद जब करोड़ों अकाउंट में दिखाता रहा तो उन्होंने इस बात की जानकारी अन्य लोगों को दी. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई.
इसे भी पढ़ें- खाते में पहुंचे साढ़े पांच लाख, ग्राहक बोला-मोदी जी ने भेजे, नहीं करूंगा वापस, जानें फिर क्या हुआ?
बच्चों के खाते में इतनी बड़ी रकम आने से बैंक अधिकारी सहित सभी लोग हैरान हैं. बच्चे और उनके अभिभावक भी परेशान हैं. वहीं, कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा ने भी पुष्टि की कि बच्चों को रकम मिली है. इस संबंध में बैंक अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी दे दी गई है.