बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के मद्देनजर ईद के दौरान नहीं सजेगा चांद रात का बाजार, नमाज के सामूहिक आयोजन पर भी रोक

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कटिहार में ईद के दौरान सजने वाला चांद रात का बाजार इस बार आयोजित नहीं किया जाएगा. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील कि घर पर रहें, सुरक्षित रहे और सादगी से ईद का त्यौहार मनायें.

शांति समिति की बैठक
शांति समिति की बैठक

By

Published : May 23, 2020, 9:33 AM IST

Updated : May 23, 2020, 10:36 AM IST

कटिहार: जिले में ईद के मद्देनजर स्थानीय नगर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि जिस तरह से शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाना बेहद जरूरी हो गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

चांद रात का बाजार नहीं होगा आयोजित
सदर एसडीएम ने बताया कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए शहर में सजने वाला चांद रात का बाजार आयोजित नहीं होगा. इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाता है. उन्होंने बताया कि ईद के नमाज के सामूहिक आयोजन पर जिला प्रशासन अलग से दिशा-निर्देश जारी करेगा. फिलहाल इस पर भी अभी रोक लगाई जाएगी. इस मौके पर कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि ईद के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था के अनुपालन के लिये जगह-जगह पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी.

ईद को लेकर शांति समिति की बैठक

जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 72
बता दें कि कटिहार में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 72 पर पहुंच गया है. जिसमें 10 लोग ठीक भी हो चुके हैं. लेकिन शहर में यह आंकड़ा चार पर पहुंच गया है. जिससे संपर्क में आये प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष 155 से अधिक लोगों के जिला प्रशासन की ओर से सैंपल जांच के लिये भेजे गए हैं. जबकि कंटेंनमेंट जोन होने के कारण आधे से अधिक शहर सील है और सामान्य आवाजाही पर प्रतिबंध है.

Last Updated : May 23, 2020, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details