कटिहार:फलों का राजा आम का नाम जुबां पर आते ही मुंह में पानी आ जाता है. इसका स्वाद हर किसी को अपनी तरफ खींच लाता है और अगर कटिहार के मैंगो मैनकालिदास बनर्जी (katihar Mango Man Kalidas Banerjee) के बागान के आम हो तो फिर क्या कहना. कालिदास के बाग में 29 वैरायटी की करीब साढ़े चार सौ से अधिक पेड़ हैं. खास बात तो यह है कि मैंगो मैन कालिदास कुछ पेड़ो का पेटेंट भी कराने की दिशा में काम कर रहे हैं.
पढ़ें-मधुमक्खियों के डंक ने बिहार के निशांत को बनाया करोड़पति.. हर ग्राम की कीमत 8 से 12 हजार
बिहार के मैंगो मैन के बगीचे में मोदी योगी आम: खास बात यह है कि इस बगीचे को राष्ट्रवादी आम का बगीचा (Katihar Rashtravaadi Aam Ka Baagicha ) के नाम से भी जाना जाता है. कालिदास बनर्जी बताते हैं कि इस राष्ट्रवादी आम के बगीचे से 29 किस्म के आमों की पैदावर की जाती है. आम के किस्मों के नाम के कारण कालिदास पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल इनके बगीचे में विवेवानंद, चितरंजन के नाम के आम की किस्मों को विकसित किया गया है. अब मैंगो मैन पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Modi Yogi Mango In Katihar) के नाम से भी आम की किस्म विकसित की है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और दूर दूर से इसकी डिमांड हो रही है
राष्ट्रवादी आम के बगीचे की खासियत: इस आम के बाग में करीब 29 वैरायटियों के साढ़े चार सौ से अधिक आम के पेड़ हैं. एक से बढ़कर एक आम की प्रजातियों के लिये और इसे विशिष्टता प्रदान करने का श्रेय मेंगो मैन कालिदास को जाता है. मैंगो मैन कालिदास बनर्जी लंबे अरसे से खेती के शौकीन रहे हैं. उन्होंने क्रॉस ग्राफ्टिंग प्रोसेस ( Mango Cross Grafting Process) से कुछ ऐसे आम के पेड़ तैयार किये हैं जिसका रंग,स्वाद,सुगंध और साइज आपका मन मोह लेगा. यह देखने और खाने में ही उम्दा नहीं है बल्कि यह जल्दी खराब भी नहीं होता है.
"कालिदास को सभी मैंगो मैन के नाम से जानते हैं यह हमारे लिए गौरव की बात है. शुरू से ही ये बागवानी के क्षेत्र से जुड़ रहे हैं. इनके बागान में कई प्रकार के आम हैं. अपने से ही क्रॉस ग्राफ्टिंग प्रोसेस के द्वारा देश के महान लोगों के नाम पर भी आम का नामकरण करते हैं. इस बगीचे में राष्ट्रवाद कूट कूट कर भरा हुआ है."- संजीव, स्थानीय
इस तरह से आम का होता है नामकरण: कालिदास ने कहा कि एक दूसरे के साथ क्रास कराने के बाद में कम से कम 10 आदमी को बैठकर हम आम को टेस्ट कराते हैं. उसके बाद उसके फीडबैक पर आम का नाम रखा जाता है. मेरे बगीचा में 26 किस्म के आम हैं. अभी 3 वैरायटी का नया आम क्रॉस के द्वारा आ गया है. सिर्फ आम का 425 से 435 पेड़ मेरे बगीचे में है.