नालंदा:बिहार विधान पार्षद नीरज कुमाररहुई प्रखंड के मोरा तालाब गांव पहुंचे. जहां जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके एमएलसी का चुनाव जीतने की खुशी में आभार सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. इस आभार सम्मान समारोह कार्यक्रम में हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील ने भी शिरकत की.
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर किया हमला यह भी पढ़ें-रालोसपा के जदयू में विलय से एनडीए का हाथ हुआ मजबूत- तारकिशोर प्रसाद
नीरज का तेजस्वी पर तंज
इस मौके पर एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के ऊपर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जो उत्पाद अधिनियम का आरोपी है, उसी को आगे करके विधानसभा की कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास किया गया.
जिस पर धनरूआ थाना में पूर्व से उत्पाद और मध निषेध अधिनियम के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज है. वह आजकल शराबबंदी पर प्रवचन कर रहा है. तेजस्वी पहले बतायें कि शराब पीने से क्या-क्या फायदे होते हैं. उससे हड्डी मजबूत होती है कि दिमाग तेज होता है, जनता जानना चाहती है.- नीरज कुमार, एमएलसी