बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली की आड़ में आचार संहिता का उल्लंघन, 7 के खिलाफ मामला दर्ज - code of conduct

कटिहार में सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद बीजेपी की ट्रेडिशनल सीट जेडीयू के खातें में जाने के पांच दिन बाद स्थानीय बीजेपी ने अपना वनवास तोड़ा है.

एमएलसी अशोक अग्रवाल

By

Published : Mar 24, 2019, 9:58 AM IST

कटिहार: बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. इस समारोह में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. इस वजह से आयोजनकर्ता समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

समर्थकों के सम्मान में होली मिलन समारोह का आयोजन
दरअसल, अशोक अग्रवाल भाजपा से कटिहार संसदीय सीट के दावेदार थे और एनडीए के सीट शेयरिंग के बाद जदयू के हिस्से में सीट चले जाने से नाराज विधानपार्षद ने समर्थकों के सम्मान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. इस आयोजन में पूरे कटिहार संसदीय सीट से लोगों को दावत दी गयी थी.

समर्थकों ने विधानपार्षद को दी हिदायत
आयोजनकर्ताओं ने स्थानीय प्रशासन से महज होली मिलन समारोह के आयोजन की अनुमति मांगी थी. लेकिन बताया जा रहा हैं कि इस आयोजन में समर्थकों ने विधानपार्षद महोदय से लोकसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी किस्मत आजमाने की अपील की.ऐसा माना जा रहा हैं कि आगामी 25 मार्च को विधानपार्षद अशोक अग्रवाल बीजेपी को सदा के लिये बाय - बाय कहकर इंडिपेंडेंट दावेदारी पेश करेगें. स्थानीय प्रशासन ने एमएलसी के इसी बातों को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है.

एमएलसी अशोक अग्रवाल ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया

कार्यक्रम को राजनीतिक रंग दिया गया
सहायक थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि होली मिलन समारोह के आड़ में इस कार्यक्रम को राजनीतिक रंग दिया गया जिसके बाद एफएसटी की टीम ने कार्यक्रम स्थल की जांच की तो मामला सत्य पाया गया और होली मिलन समारोह के आड़ में राजनीतिक विमर्श किया जा रहा था जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं.

छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

सहायक थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि इस मामले में विधानपार्षद अशोक अग्रवाल के निजी सहायक गौरव कश्यप समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं और मामले के जाँच के आदेश दिये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details