कटिहार: बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. इस समारोह में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. इस वजह से आयोजनकर्ता समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
समर्थकों के सम्मान में होली मिलन समारोह का आयोजन
दरअसल, अशोक अग्रवाल भाजपा से कटिहार संसदीय सीट के दावेदार थे और एनडीए के सीट शेयरिंग के बाद जदयू के हिस्से में सीट चले जाने से नाराज विधानपार्षद ने समर्थकों के सम्मान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. इस आयोजन में पूरे कटिहार संसदीय सीट से लोगों को दावत दी गयी थी.
समर्थकों ने विधानपार्षद को दी हिदायत
आयोजनकर्ताओं ने स्थानीय प्रशासन से महज होली मिलन समारोह के आयोजन की अनुमति मांगी थी. लेकिन बताया जा रहा हैं कि इस आयोजन में समर्थकों ने विधानपार्षद महोदय से लोकसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी किस्मत आजमाने की अपील की.ऐसा माना जा रहा हैं कि आगामी 25 मार्च को विधानपार्षद अशोक अग्रवाल बीजेपी को सदा के लिये बाय - बाय कहकर इंडिपेंडेंट दावेदारी पेश करेगें. स्थानीय प्रशासन ने एमएलसी के इसी बातों को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है.