कटिहार: जिले के गोबराही दियारा इलाके में चार दिन पहले किसान जयलाल महतो की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में विधायक विजय सिंह ने दो दिन पूर्व बायन दिया था कि दियारा इलाके में बदमाशों का आतंकराज है. टारगेट कर लोगों की हत्या की जा रही है. लेकिन इस बयान पर पलटी मारते हुए विधायक सरकार के सुर बोलने लगे है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. स्थानीय पुलिस तत्परता कार्रवाई कर रही हैं. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
'दियारा में आतंकराज '
दरअसल, जिले के बरारी विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक विजय कुमार सिंह के दो बयान दिखाते हैं. जिसमें एक बयान दो दिन पूर्व का हैं. जिसमें जेडीयू विधायक विजय कुमार सिंह गोबराही दियारा इलाके के किसान जयलाल महतो की बदमाशों द्वारा हुई हत्या के बाद प्रतिक्रिया दी थी. जहां उन्होंने कहा था कि दियारा इलाके में बदमाशों का आतंकराज है. टारगेट कर लोगों की हत्या की जा रही है.