कटिहारःदेश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है और अब तक 96 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. लॉकडाउन 4 को बढ़ाने के इस फैसले के बाद भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.
'देर से लगा देश में लॉकडाउन'
विधायक महबूब आलम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि सही समय पर देश में लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन कहीं ना कहीं देर हो चुकी थी. जब लोगों को वुहान शहर से जनवरी में हवाई जहाज से भरकर ला रहे थे, तभी पूरे देश में लॉकडाउन लगाना चाहिए था. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार विधानसभा को 16 मार्च को ही स्थगित कर दिया गया था. लेकिन प्रधानमंत्री ने 23 मार्च तक संसद स्थगित नहीं किया. इसमें प्रधानमंत्री जी का स्वार्थ निहित था, ताकि मध्य प्रदेश की सरकार को गिराकर नई सरकार बनाना था और शपथ ग्रहण कराना था, इसलिए 23 मार्च तक संसद स्थगित नहीं की गई.