बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जब सीएम कर चुके हैं शिलान्यास तो डिप्टी सीएम के शिलान्यास करने का क्या औचित्य: कांग्रेस - Katihar MLA Tarkishore Prasad

कटिहार सदर अस्पताल में 100 बेड वाले अस्पताल भवन का शिलान्यास सवालों के घेरे में आ गया है. दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि जिस भवन के शिलान्यास के लिए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे लालायित हैं, उस भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बीते साल कर चुके हैं.

katihar
katihar

By

Published : Mar 20, 2021, 9:45 PM IST

कटिहार: जिले में रविवार को सौ बेड वाले अस्पताल भवन का शिलान्यास सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के हाथों सम्पन्न होगा, लेकिन शिलान्यास से पहले यह विवादों में घिर गया हैं. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि जब खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 माह पूर्व इस कार्य का शिलान्यास कर चुके हैं तो फिर डिप्टी सीएम के शिलान्यास करने का क्या औचित्य है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:भूमि विवाद: बिहार सरकार का एक्शन प्लान तैयार, सिस्टम से अपराध की 'जमीन' को उखाड़ने की तैयारी

सौ बेड वाले अस्पताल भवन का होना है शिलान्यास कार्यक्रम
कटिहार सदर अस्पताल में 100 बेड वाले भवन का शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है. सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय रविवार को कटिहार पहुंच भवन का शिलान्यास करेंगे. सदर अस्पताल परिसर में इसके लिये कार्यक्रम स्टेज और लोगों के बैठने के लिये पंडाल बनाये जा रहे है, लेकिन कार्यक्रम से ठीक पहले कांग्रेस ने इस कार्यक्रम पर सवाल खड़ा किया है.

सीएम ने किया था भवन का उद्घाटन

यह भी पढ़ें: खनन मंत्री को नहीं है पीएम की अपील की परवाह, बिना मास्क लगाए कार्यक्रम में की शिरकत

22 जुलाई 2020 को सीएम ने किया शिलान्यास
कदवा से कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने बताया कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बीते साल 22 जुलाई 2020 को इस कार्य का शिलान्यास किया था. इसके सबूत आजतक अस्पताल परिसर में शिलापट्ट के तौर पर मौजूद हैं. तो फिर दोबारा शिलान्यास कार्यक्रम का क्या औचित्य है. विधायक ने कहा कि यह बात हमारे नुमाइंदों को समझना चाहिए. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान यह सवाल उठाने की बात कही.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते वर्ष 22 जुलाई 2020 को कटिहार सदर अस्पताल में 100 शैय्या वाले भवन का शिलान्यास किया था, लेकिन उस समय वर्तमान में सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जो कटिहार सदर से भाजपा विधायक भी हैं वे उस समय बिहार विधानसभा में बीजेपी के सचेतक हुआ करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details