कटिहार: जिले में रविवार को सौ बेड वाले अस्पताल भवन का शिलान्यास सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के हाथों सम्पन्न होगा, लेकिन शिलान्यास से पहले यह विवादों में घिर गया हैं. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि जब खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 माह पूर्व इस कार्य का शिलान्यास कर चुके हैं तो फिर डिप्टी सीएम के शिलान्यास करने का क्या औचित्य है.
यह भी पढ़ें:भूमि विवाद: बिहार सरकार का एक्शन प्लान तैयार, सिस्टम से अपराध की 'जमीन' को उखाड़ने की तैयारी
सौ बेड वाले अस्पताल भवन का होना है शिलान्यास कार्यक्रम
कटिहार सदर अस्पताल में 100 बेड वाले भवन का शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है. सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय रविवार को कटिहार पहुंच भवन का शिलान्यास करेंगे. सदर अस्पताल परिसर में इसके लिये कार्यक्रम स्टेज और लोगों के बैठने के लिये पंडाल बनाये जा रहे है, लेकिन कार्यक्रम से ठीक पहले कांग्रेस ने इस कार्यक्रम पर सवाल खड़ा किया है.