बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLA पूनम पासवान ने दिया धरना, प्रशासन पर बाढ़ पीड़ितों की सहायता नहीं करने का लगाया आरोप - Thomas Dam in Katihar

पूनम पासवान ने कहा कि फलका प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. 2017 में आई बाढ़ से भी ज्यादा इस बार तबाही हुआ है. लेकिन प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं किया.

कटिहार

By

Published : Oct 14, 2019, 11:56 PM IST

कटिहार: जिले में कांग्रेस विधायक पूनम पासवान ने एकदिवसीय धरना दिया. बाढ़ पीड़ितों की सहायता राशि और उचित मुआवजा नहीं मिलने को लेकर समाहरणालय के पास ये प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि फलका प्रखंड में बाढ़ ने सब कुछ बर्बाद कर दिया. लेकिन प्रशासन ने पीड़ितों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं किया.

पूनम पासवान ने कहा कि फलका प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. 2017 में आई बाढ़ से भी ज्यादा इस बार तबाही हुआ है. यहां के लोगों को जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इसके बाद भी बाढ़ पीड़ितों को लिए प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. लोगों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं किया गया था.

संबोधित करते विधायक पूनम पासवान

'प्रशासन के लापरवाही से टूटा बांध'
थामस बांध टूटने के सवाल पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि 2017 में ही बहुत प्रयास के बाद बांध को बचाया गया था. लेकिन उसके बाद प्रशासन ने कभी उस बांध का मरम्मत नहीं किया. सही मरम्मत नहीं होने के वजह से बांध टूटा और इससे लाखों लोग प्रभावित हुए. प्रशासन किसी पर बांध तोड़ने का आरोप लगा रही है, तो दोषियों पर वो कार्रवाई करें.

कांग्रेस विधायक पूनम पासवान का बयान

बाढ़ से 3 लाख लोग हुए प्रभावित
बता दें कि भारी बारिश से नदियों के जलस्तर बढ़ने से कटिहार के 6 प्रखंड बाढ़ पूरी तरह से प्रभावित हो गया था. इसमें लगभग 3 लाख लोग प्रभावित हुए थे. इसके साथ बांध टूटने किसानों की फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो गया. इसके साथ पशुओं के लिए चारा तक की समस्या हो गई थी. वहीं, कुछ क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने सामुदायिक किचन तथा बाढ़ राहत शिविर स्थापित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details