कटिहार:प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के प्रागंण में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित विधायक निशा सिंह का अभिनंदन सह धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया.
'जनता को नहीं होगी परेशानी'
समारोह में विधायक निशा सिंह का एनडीए कार्यकर्ताओं फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया. आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित विधायक निशा सिंह ने कहा कि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में खासकर महिलाओं एवं भाईयों की जीत हैं. उन्होंने अपने दिवंगत पति मंत्री विनोद कुमार सिंह के अधूरे बचे शेष कार्यो को पुरा करने का संकल्प लिया.