कटिहार:जिले में आसमानी बिजली के चपेट में आने से 6 किशोर बुरी तरह से झुलस गए थे, जिनका हाल चाल लेने बलरामपुर विधायक महबूब आलम बारसोई रेफरल अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट एम. ए. उस्मानी और चिकित्सक रीमा कुमारी से आसमानी बिजली में घायल किशोरों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-कटिहार: आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत, 5 अन्य घायल
''ये एक दुखद घटना है और दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिजनों के साथ खड़े हैं. पीड़ितों के लिये जो भी मुमकिन होगा हरसंभव मदद की जायेगी- महबूब आलम, विधायक, सीपीआई (एमएल)
ये भी पढ़ें-कटिहार: CPI ML के विधायक कोरोना मरीजों के इलाज में देंगे 2 करोड़ रुपए
गौरतलब है कि जिले के बारसोई प्रखंड के एक्सल्लाह पंचायत के जफरपुर गांव में उस समय आफत का पहाड़ टूट पड़ा, जब महानंदा नदी किनारे घोघा चुन रहे सात किशोरों पर आसमानी बिजली का कहर टूट पड़ा. इस हादसे में एक किशोर गोरख कुमार दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 6 घायल हो गए. जिनका इलाज बारसोई रेफरल अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है.