कटिहार: मुख्यमंत्री की ओर से उद्घाटन किया गया जिले के कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत कोलासी का मनरेगा सोशल पार्क का तालाब बदहाली के आंसू रो रहा है. तालाब कीचड़ से लबालब है और उसके आस-पास घास-फूस भरे हुए हैं. इसके अलावा पार्क में साफ-सफाई पूरी तरह से नदारद है. जिसके कारण पार्क में आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आ गई है.
2013 में पार्क का उद्घाटन
कोलासी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में बिहार सरकार के की ओर से 10 एकड़ जमीन में मनरेगा सोशल पार्क बनवाया गया था. 23 लाख रुपए की लागत से बने इस पार्क का उद्घाटन 13 जून 2013 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. पार्क को बनाने का मुख्य उद्देश्य इलाके में मनरेगा योजना को धरातल पर लाना था. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से पार्क की स्थिति बदहाल हो गई.
पार्क की हालत होती गई दयनीय
जब यह पार्क बनवाया गया था, उस दौरान मुख्यमंत्री पार्क के अंदर तालाब को देखकर अभिभूत हुए थे. साथ ही पार्क की प्रशंसा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को तालाब में जल स्तर बनाए रखने, तालाबों की साफ-सफाई और सोलर पंप लगाने का निर्देश दिया था. लेकिन उद्घाटन के 3 साल के बाद पार्क की हालत दयनीय होती गई.