बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की काे अगवा कर दुष्कर्म के आरोप में दो गिरफ्तार - कटिहार खबर

कटिहार के फलका थाना क्षेत्र में दो लड़कों ने अपने ही गांव की एक नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया. रात में दोनों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. सुबह पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Amar kant jha
अमर कांत झा

By

Published : Apr 20, 2021, 3:23 PM IST

कटिहार: जिले के फलका थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्मका मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता को सोमवार देर शाम गांव के ही दो लड़कों ने अगवा कर लिया था. रात में दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

यह भी पढ़ें-पत्नी-बच्चों की हत्या कर दीपक ने किया था टीचर के शव के साथ दुष्कर्म

मंगलवार सुबह होश में आने पर पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. पीड़िता के परिजनों ने फलका थाना में आवेदन दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पीड़िता का लिया जा रहा बयान
"फलका थाना क्षेत्र में नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. फलका थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता का 164 का बयान लिया जा रहा है और मेडिकल जांच कराई जा रही है."- अमर कांत झा, सदर एसडीपीओ, कटिहार

यह भी पढ़ें-मुंगेरः खाकी पर दाग! महिला बोली-लकड़ी चुनने जाती हूं तो 'साहेब' करते हैं गलत काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details