कटिहार:बिहार के कटिहार जिले में अपराधियों का तांडव (Crime In Katihar) लगातार जारी है. आए दिन छिनतई, लूट, डकैती, हत्या समेत कई मामले सामने आते रहते हैं. जिससे यह कहा जा सकता है कि अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर है. एक बार फिर बेलगाम बदमाशों ने सीएसपी संचालक (Looted With CSP Operator) को गोली मारकर तीन लाख रुपये लूट की है. जख्मी संचालक को इलाज के लिये पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें:ये बिहार है! कनपट्टी पर सटाया पिस्टल और लूट लिये 10 लाख
दरअसल, पूरी घटना जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र (Kursela Police Station) की है. जहां नबाबगंज महंथस्थान के समीप बाइक सवार हथियारबन्द बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर तीन लाख रुपये लूट लिए. बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक विनय कुमार मण्डल स्थानीय एसबीआई ब्रांच से तीन लाख रुपये लेकर नबाबगंज की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश जबरन रुपये से भरा बैग छीनने लगे.
ये भी पढ़ें:Katihar Crime News: अपराधियों ने चावल व्यवसायी से लूटे 8 लाख रुपये
संचालक के माध्यम से बैग नहीं देने पर बदमाशों ने विनय पर गोली चला दी. गोली विनय के पेट में जा लगी. गोली लगते ही विनय जमीन पर गिर पड़ा और अपराधी बैग लेकर फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कुर्सेला थाना की पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जख्मी को इलाज के लिये स्थानीय कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया.
प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में चिकित्सकों ने विनय की नाजुक हालात को देखते हुए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल पीड़ित का पूर्णिया के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि बीते 24 घंटे के अंदर बदमाशों ने लूट की यह दूसरी बड़ी घटना है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
'सीएसपी संचालक से लूट की घटना को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसके साथ ही मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.' -मनीष कुमार रजक, थानाध्यक्ष
नोट- यदि आपके शहर या आसपास लूट, डकैती, छिनतई जैसे मामलों का पता चलता है, तो आप इसकी तत्काल सूचना इस1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) नंबर पर दे सकते हैं. जिसके बाद समस्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही आप 100 नंबर पर भी डायल कर सकते हैं.