कटिहार: जिले में दिवंगत मंत्री विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पहुंचे. इस दौरान कृषि मंत्री प्रेम कुमार भी उपस्थित रहें. इस सभा का आयोजन कस्तूरबा गांधी विद्यालय के मैदान में किया गया. इस दौरान निशा सिंह ने प्राणपुर के लोगों से वोट देने के अपील की.
वोट करने की अपील
जिले में 7 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गई है. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के बस्तौल चौक पर दिवंगत मंत्री विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह के पक्ष में जनसभा करने स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे और कृषि मंत्री प्रेम कुमार शामिल हुए. मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन ब्रेन हेमरेज के कारण 12 अक्टूबर को हो गया था, जिसके बाद बीजेपी ने उनके पत्नी निशा सिंह को प्राणपुर से उम्मीदवार बनाया.
10 सालों से कर रहे थे प्रतिनिधित्व
दिवंगत मंत्री विनोद सिंह लगातार 10 साल से प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. वहीं निशा सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने मंगल पांडे और प्रेम कुमार बस्तौल भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि निशा सिंह को चुनाव जीताकर विधानसभा भेजने का काम करें.
एनडीए की सरकार में मिल रही सभी सुविधाएं
चुनावी संबोधन में मंत्री प्रेम कुमार और मंत्री मंगल पांडे ने लोगों से अपील किया कि दिवंगत मंत्री विनोद सिंह के निधन का सच्ची श्रद्धांजलि तब मिलेगी जब उनकी पत्नी निशा सिंह को जीता कर विधानसभा भेजेंगे. उन्होंने संबोधन में दोनों मंत्री 15 साल राजद सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 15 साल पहले बिहार में न सड़के थी न बिजली. आज एनडीए की सरकार में हर घर तक नल, जल, सड़क, बिजली, शौचालय, आवास पहुंच चुका है. किसानों के खाते में 6,000 रुपये भेजे जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अगर एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती है, तो हर किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा.