कटिहार: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बुधवार को जिले के प्राणपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया . उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार में चौमुखी विकास हो रहा है. प्रदेश सरकार ने आज घर-घर तक बिजली पहुंचाई गई है. उन्होंने प्राणपुर से बीजेपी प्रत्याशी निशा सिंह के पक्ष में वोट मांगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने सभा को संबोधित करते कहा कि बिहार के स्वास्थ्य महकमे ने कोरोना काल में 96 प्रतिशत लोगों को स्वस्थ करने का काम किया. वहीं, मंगल पांडे ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए 9वीं फेल कहा. पांडे ने कहा कि 9वीं फेल लड़का बिहार का क्या विकास करेगा यह सबको पता है.
मुफ्त में देंगे वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्री ने पीएम नरेन्द्र मोदी के वादों का जिक्र करते हुए कहा कि कहा कि कोरोना के वैक्सीन आते ही सभी लोगों को मुफ्त में दिया जाएगा. वहीं 2022 तक हर परिवार को पक्का मकान दिया जाएगा.
लालटेन वाला नहीं, बिजली वाला बिहार चाहिए जनता को
चुनावी सभा में मौजूद राज्य के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि लोगों को "लालटेन वाला बिहार नहीं बिजली वाला बिहार चाहिए". उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार में सड़कों का जाल बिछ गया है . एनडीए की सरकार में अपराधियों को जेल भेजने का काम किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पुलिस विभाग के रिक्त पदों पर तुरन्त बहाली की जाएगी.