कटिहार: जिले में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन दिवंगत मंत्री विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह ने प्राणपुर विधानसभा सीट से नामांकन कराया है. निशा सिंह जिले में विकास के मुद्दे को लेकर लोगों के बीच जाएंगी. एनडीए प्रत्याशी निशा सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र और जनता की समस्या को पूरा करने की कोशिश करेंगी.
मंत्री विनोद कुमार सिंह की पत्नी निशा सिंह ने भरा नामांकन
तीसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन के अंतिम दिन प्राणपुर विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी के रूप में दिवंगत मंत्री विनोद कुमार सिंह की पत्नी निशा सिंह ने उप विकास आयुक्त के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया है. मंत्री विनोद सिंह के निधन के बाद बीजेपी ने उनकी पत्नी निशा सिंह को प्राणपुर से अपना उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने नामांकन के अंतिम दिन अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.