बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले मंत्री विनोद सिंह- अयोध्या में राम मंदिर बनना तय

अयोध्या मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला आखिरी दौर में पहुंच चुका है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार ही मंदिर का निर्माण होगा. दूसरी तरफ बिहार में एनआरसी की मांग फिर से दोहरायी है.

विनोद कुमार सिंह

By

Published : Oct 16, 2019, 2:38 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:58 PM IST

कटिहारः पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना तय है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा. वहीं एनआरसी की जरूरत को समझाते हुए कहा कि बिहार में इसे लागू करना बहुत जरुरी है, इससे विदेशी घुसपैठिए को राज्य से बाहर निकाला जायेगा.

पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह

बीजेपी कोटे से मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि कि आम लोगों के लिए पूरे विश्व में बहुत सारी जगह है. लेकिन हमलोगों के लिये केवल हिंदुस्तान है. भारत को छोड़ अन्य दूसरे जगहों का एनआरसी प्राप्त नहीं होता. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी ने असम के अंदर एनआरसी लागू किया है. असम की जनता इससे काफी खुश है. वहीं जम्मू और कश्मीर से धारा 370 और 35ए में संशोधन पर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस फैसले से भारत की जनता के साथ-साथ विश्व में रहने वाले भारतवासी काफी खुश हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते मंत्री विनोद सिंह

सीमांचल में एनआरसी की दोहरायी मांग
वहीं, बिहार सरकार के मंत्री ने एक बार फिर एनआरसी की मांग करते हुए इसे प्रदेश में लागू करना जरुरी बताया. उन्होंने इस पर आगे प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विदेशी घुसपैठिए कटिहार, पुर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया और बेगूसराय जिलों में हैं. एनआरसी लागू कर बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर वापस भेजना है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details