बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री विनोद कुमार पाए गये कोरोना पॉजिटिव, कटिहार प्रशासन में मचा हड़कंप - corona virus in bihar

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मंत्री विनोद कुमार की आई जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. इस बाबत ईटीवी भारत ने उनसे फोन पर बात की.

विनोद कुमार
विनोद कुमार

By

Published : Jun 28, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 3:35 PM IST

कटिहार:सूबे के पिछडा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह पॉजिटिव मिले हैं. ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए मंत्री विनोद कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का भी टेस्ट हुआ. लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.

बिहार सरकार के मंत्री विनोद ​कुमार सिंह कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने विनोद कुमार और उनकी पत्नी को कटिहार मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं, पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ संपर्क में रहे अन्य नेता-मंत्रियों की पहचान की जा रही है.

ईटीवी भारत से बात करते मंत्री विनोद

कटिहार में हड़कंप
बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब नेता और मंत्री भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इससे पहल आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव मिले. बिहार सरकार के पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. ईटीवी भारत ने फोन पर बात करते हुए विनोद कुमार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

बिहार में कोरोना विस्फोट:कोरोना वायरस के 121 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 8 हजार 979

Last Updated : Jun 28, 2020, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details