बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लोगों को आदतों में सुधार लाना होगा, तभी हमारा बिहार 'स्वच्छ बिहार, स्वस्थ बिहार' बन पायेगा' - government scheme

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दो अक्टूबर को पूरे राज्य को ओडीएफ घोषित करने की राज्य सरकार की योजना है. इसके लिये लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. आदतों में सुधार लाना होगा तभी हमारा बिहार 'स्वच्छ बिहार, स्वस्थ बिहार' बन पायेगा.

मीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

By

Published : Aug 26, 2019, 8:13 AM IST

कटिहार: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एक दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे. यहां मंत्री समीक्षात्मक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. लेकिन वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद सूबे में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया. इस कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा. पटना लौटते समय कटिहार सर्किट हाउस में श्रवण कुमार मीडिया से मुखातिब हुए.

मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि बिहार सरकार राज्य में शराब कारोबार से जुड़े परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ' सतत जीविकोपार्जन योजना ' चला रही है. इसके तहत वैसे गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने की योजना है जो कभी शराब के धंधे से सरोकार रखते थे. यह योजना बिहार के अलावा दूसरे किसी राज्य में नहीं है.

बयान देते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

इन्दिरा आवास के कलस्टर निर्माण के लिये सरकार देगी राशि
मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार एक जनवरी 1996 से पहले के बने हुए इन्दिरा आवासों के कलस्टर निर्माण के लिये एक लाख 20 हजार रुपये प्रदान कर रही है. इसके लिये करीब 22 हजार परिवारों को चिन्हित किया गया है. श्रवण कुमार ने कहा कि जिसका नाम राज्य के सामाजिक जाति और आर्थिक आधारित जनगणना में है, वैसे भूमिहीन परिवारों के लिये राज्य सरकार 60 हजार रुपये सहायता प्रदान कर रही है ताकि वह परिवार जमीन खरीद कर अपना आशियाना बना सके.

कटिहार पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार.

2 अक्टूबर को राज्य में ओडीएफ घोषित करने की योजना
उन्होंने बताया कि राज्य में ग्रामीण शौचालय निर्माण के लिये सरकार कदम उठा रही है. कटिहार जिले के करीब 80 फीसदी घरों में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. आगामी दो अक्टूबर 2019 को पूरे राज्य को ओडीएफ घोषित करने की राज्य सरकार की योजना है. लेकिन इसके लिये लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा. आदतों में सुधार लाना होगा तभी हमारा बिहार 'स्वच्छ बिहार, स्वस्थ बिहार' बन पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details