कटिहारः बिहार सरकार की खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री (Food Supplies and Consumer Protection minister) लेसी सिंह (Lacey Singh) ने कहा है कि लाभुकों तक सही मात्रा और गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न पहुंचाना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है. कोरोना काल से अब तक 32 लाख लोगों के नए राशन कार्ड बने हैं.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत से बोली मंत्री लेसी सिंह- किसी भी परिस्थिति में गरीबों कों नहीं सोने देंगे भूखे
मंत्री लेसी सिंह ने कटिहार में विभागीय समीक्षात्मक बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में नए लोगों के राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना काल से लेकर अब तक 32 लाख यूनिट बने हैं. लोगों को गुणवत्तापूर्ण अनाज मुहैया करवाया जा रहा है.