कटिहार:जिलेके कदवा में जेडीयू प्रत्याशी सूरज प्रकाश राय के समर्थन में जेडीयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भरोसे और उम्मीद का चेहरा हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जदयू फर्स्ट फेज के चुनाव में अधिक से अधिक सीटें हासिल करेगी.
दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार- अशोक चौधरी - जदयू की जीत का दावा
मंत्री अशोक कुमार चौधरी कदवा में जेडीयू उम्मीदवार सूरज प्रकाश राय के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर पुर्णिया से लोकसभा सदस्य संतोष कुशवाहा ने भी अस्सी फीसदी सीट के साथ जेडीयू के जीत का दावा किया.
वहीं अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार के जितने भी गरीब-गुरबे, अमीर-गरीब, जाति-धर्म से ऊपर उठकर नीतीश जी के पक्ष में वोट करेंगे. हमलोगों को पूरा विश्वास हैं कि दो तिहाई बहुमत से फिर से बिहार में सरकार बनेगी.
जीत का दावा
इस मौके पर पुर्णिया से लोकसभा सदस्य संतोष कुशवाहा ने बताया कि दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी. एनडीए की सरकार बनेगी और अस्सी फीसदी सीट हमलोग जीत रहे हैं. गौरतलब है कि कटिहार जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं जिनमें जदयू कदवा, बरारी और मनिहारी सीट पर चुनाव लड़ रही हैं तो बीजेपी कटिहार, प्राणपुर और कोढ़ा सीट पर किस्मत आजमा रही हैं और बलरामपुर सीट वीआईपी पार्टी चुनाव लड़ रही हैं.