बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासियों का हंगामा, कहा- प्रशासन नहीं ले रहा सुध - कटिहार जिला प्रशासन

बलरामपुर प्रखंड के बालूगंज गांव के मध्य विद्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां रह रहे प्रवासियों ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

कटिहार
कटिहार

By

Published : May 17, 2020, 11:25 AM IST

कटिहारः प्रदेश में दूसरे राज्यों से प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. बाहर से आ रहे लोगों को 21 दिनों के लिए संबंधित प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा जा रहा है, लेकिन क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रहने-खाने की समुचित व्यवस्था नहीं होने को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है.

बलरामपुर प्रखंड का मामला
ताजा मामला जिले के बलरामपुर प्रखंड के बालूगंज गांव का है. जहां मध्य विद्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां करीब 170 लोगों को रखा गया है. यहां रह रहे लोगों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनके अनुसार यहां रहने-खाने और साफ-सफाई का समुचित इंतजाम नहीं किया गया है.

पेश है रिपोर्ट

व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों ने बताया कि सोने के लिए एक चटाई दी गई है. उसी पर सोते हैं और उसी पर खाते हैं. खाने की गुणवत्ता भी सही नहीं है. हर तरफ गंदगी पसरा रहता है. कोई ध्यान देने वाला नहीं है. यहां तक कि सैनिटाइजिंग किट भी उपलब्ध नहीं कराई गई है.

प्रवासियों ने बताया कि यहां की कमियों को मीडिया में लाने पर जेल भेज देने की धमकी दी जाती है. डीएम से शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन उनके नंबर पर कॉल नहीं लग रहा है.

प्रशासन का आरोप
स्थानीय उप मुखिया मो. फाहिद आलम ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधा को लेकर सीओ से बात की गई, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि मुखिया की ओर से सेंटर पर दो चापाकल लगाया गया है. जिला प्रशासन की ओर से सहयोग नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details