कटिहार:लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों का बिहार आगमन जारी है. इसी दौरान प्रवासी 55 मजदूरों का एक जत्था ट्रक में सवार होकर कटिहार पहुंचा. जहां से सभी को क्वॉरेंटाइन के लिए ले जाया जा रहा था इसी दौरान एक मजदूर की मौत हो गई.
मृतक मजदूर की पहचान प्राणपुर थाना क्षेत्र के रोशना ओपी अंतर्गत भरतकोल गांव के मोहम्मद नूर इस्लाम के रुप में हुई है. वो भी इन मजदूरों के साथ मुंबई से वापस लौटा था. उसके घर के पास वाले क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचने से पहले लगभग 500 मीटर की दूरी पहले ही मजदूर की मौत हो गई.
क्वॉरेंटाइन सेंटर जाने के दौरान युवक की मौत