कटिहार: बिहार में तमाम जिलों में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. बाहर से आ रहे इन मजदूरों को जिले में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. जहां प्रवासी अपना समय गुजारने के लिए तरह-तरह की तरकीब निकाल रहे हैं. कहीं योगा हो रहा है तो कहीं पढ़ाई हो रही है. इसी दौरान कटिहार से एक वीडीयो सामने आया है.
ये वीडियो एक प्रवासी मजदूर का है जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में डांस कर लोगों का मन बहला रहा है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में मस्ती कर रहे मजदूर
दरअसल, कोरोना महामारी को लेकर बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए हर जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर्स बनाए गए हैं. जहां से कई बार अव्यवस्था की तस्वीरें सामने आई हैं और प्रवासी काफी नाराज दिखे हैं. लेकिन कटिहार के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर से जो वीडियो सामने आया है, वहां मजदूर काफी मस्ती करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः'हे कोरोना माई, बहुत कष्ट दिया अब चले जाइए अपने स्थान'
डांस कर अपना समय बीता रहे प्रवासी लोग
यह वीडियो कटिहार के सुजापुर पंचायत बरारी ब्लॉक का है, जहां स्व.लक्ष्मण मंडल उच्च विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी लोग डांस और मौज मस्ती कर हैं, ताकि उनका 15 दिनों का समय आसानी से बीत जाए. इस वीडियो में एक प्रवासी व्यक्ति मशहूर गाना 'एक चतुर नार करके श्रृंगार' पर जबरदस्त डांस कर रहा है. जिसे देखकर वहां मौजूद दूसरे प्रवासी मजदूर उसकी तारीफ कर रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं.