कटिहार: लॉक डाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के घर लौटने का सिलसिला जारी हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली से कटिहार आ रहे एक प्रवासी मजदूर की सफर के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गयी, इसके बाद रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में कटिहार रेलवे स्टेशन पर मृतक के शव को उतारा गया.
ट्रेन में सफर के दौरान बिगड़ी प्रवासी मजदूर की तबियत, रास्ते में मौत - कटिहार सदर अस्पताल
कटिहार रेल थाना के प्रवीण झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं. मामले की छानबीन की जा रही हैं. प्रवासी मजदूर के मौत के पीछे क्या वजह थी, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.
झारखंड के साहेबगंज का रहने वाला है मृतक
रेल पुलिस की छानबीन के दौरान पता चला कि मृतक झारखंड के साहेबगंज का रहने वाला है. परिजन जमशेद अली ने बताया कि मृतक दिल्ली में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करता था. लॉक डाउन के बीच काम बन्द होने की वजह से घर लौट रहा था. दिल्ली से कटिहार आ रही स्पेशल श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कटिहार आ रहा था. लेकिन तब तक तबियत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी.
शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया
कटिहार रेल थाना के प्रवीण झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं. मामले की छानबीन की जा रही हैं. प्रवासी मजदूर के मौत के पीछे क्या वजह थी, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.