बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने प्रदेश वासियों को दी नव वर्ष 2021 की शुभकामनाएं - सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने नए साल की शुभकामनाएं दी

जिले में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी ने जिलावासियों और देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह नया साल अपने साथ कई अवसर भी लाएगा.

दुलाल चन्द्र गोस्वामी, सांसद
दुलाल चन्द्र गोस्वामी, सांसद

By

Published : Jan 1, 2021, 12:55 PM IST

कटिहार: जिले में लोकसभा सदस्य और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने कटिहार सहित प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2021 की शुभकामनाएं दी है. सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने आशा व्यक्त की है कि नव वर्ष 2021 समस्त बिहार वासियों और देशवासियों के लिये सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि और अनन्त सफलताओं का वर्ष होगा.

नए साल एक नई शुरुआत करने का अवसर
सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि नए साल के साथ ही नये दशक की दहलीज पर भी खड़े हैं. दर्द की दरिया से गुजरने के साथ ही सबक ही सुकून की राह दिखायेंगे. कोरोना काल के उस भारी वक्त ने बेहद खामोशी से लम्हें-लम्हें का मोल समझाया और जिन्दगी के हर पहलू को तजुर्बों से भर दिया.

देखें रिपोर्ट.

नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. नया साल एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है. व्यक्तिगत और सामूहिक विकास के हमारे संकल्प को बल देता है. कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों का यह समय हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है.-दुलाल चन्द्र गोस्वामी, सांसद

दुलाल चन्द्र गोस्वामी, सांसद

नए साल में कई अवसर
सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि इतिहास गवाह है कि जिसने जिन्दगी के सबसे मुश्किल दौर के सबक नहीं भुलाए अवसरों का आकाश उसकी ही मुट्ठी में रहा है. नया साल अपने साथ कई अवसर भी लाएगा. इन अवसरों को बड़ी उपलब्धियों में तभी बदल सकते हैं जब बीते वक्त के अनुभवों को आत्मसात रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details