कटिहार: जिले में लोकसभा सदस्य और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने कटिहार सहित प्रदेशवासियों को नव वर्ष 2021 की शुभकामनाएं दी है. सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने आशा व्यक्त की है कि नव वर्ष 2021 समस्त बिहार वासियों और देशवासियों के लिये सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि और अनन्त सफलताओं का वर्ष होगा.
नए साल एक नई शुरुआत करने का अवसर
सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि नए साल के साथ ही नये दशक की दहलीज पर भी खड़े हैं. दर्द की दरिया से गुजरने के साथ ही सबक ही सुकून की राह दिखायेंगे. कोरोना काल के उस भारी वक्त ने बेहद खामोशी से लम्हें-लम्हें का मोल समझाया और जिन्दगी के हर पहलू को तजुर्बों से भर दिया.