बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः बढ़ते तनाव के बीच तीन डॉक्टरों की टीम ने शव का किया पोस्टमॉर्टम - Tension in land dispute increased in Katihar

दोनों पक्षों में तनाव अभी भी बरकरार है. पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है. देर रात गहमागहमी और पुलिस बलों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया.

katihar
मौके पर पहुंचा प्रशासन

By

Published : Jan 17, 2020, 8:18 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 10:05 AM IST

कटिहारः दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में हुई हिंसक झड़प के बाद डीएम के निर्देश पर दोनों मृतकों के शवों का देर रात पोस्टमॉर्टम कराया गया. लोगों के आक्रोश को शांत कराने के लिए सिविल सर्जन के निर्देश पर तीन डॉक्टरों की एक मेडिकल टीम ने शव का पोस्टमॉर्टम किया.

दो लोगों की हुई थी मौत
दरअसल, पूरा मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इस्लामनगर इलाके का है. जहां भूमि विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में मो.अनवर और मेहरुन्निशा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा मो.आजाद गंभीर रूप से घायल हो गया.

मामले की जांच करती पुलिस और बयान देते सिविल सर्जन डॉ.ए के शाही

परिजनों को सौंपा गया शव
गंभीर रूप से घायल मो.आजाद का इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इधर प्रशासन ने दोनों शवों को जिलाधिकारी पूनम के निर्देश पर देर रात पोस्टमॉर्टम कराकर लाश को उनके परिजनों को सौंप दिया.

मौके पर पहुंचा प्रशासन

ये भी पढ़ेंः जमीन विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर

मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमॉर्टम
कटिहार सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.ए के शाही ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के लिये तीन डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. जिसमें डॉ.आर सुमन, डॉ.डी एन पोद्दार के साथ एक अन्य डॉक्टर मौजूद थे.

डॉ.ए के शाही, सिविल सर्जन

घटनास्थल पर कैम्प कर रही पुलिस
बता दें कि दोनों पक्षों में तनाव अभी भी बरकरार है. पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है. देर रात गहमागहमी और पुलिस बलों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया.

Last Updated : Jan 17, 2020, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details