कटिहारः नगर निगम के मेयर की कुर्सी पर कौन काबिज होगा और कौन डिप्टी मेयर चुना जाएगा. इसका फैसला गुरुवार को होने वाला है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मेयर और डिप्टी मेयर पद निर्वाचन के लिए बीस अगस्त की तारीख तय की गई थी. जिसके बाद से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई थी. नगर निगम के कुल 45 वार्ड पार्षदों मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करेंगे. जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.
कटिहार में आज होगा मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव, प्रशासन की तैयारियां पूरी - Katihar mayor
अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद 5 महीने से मेयर और डेढ़ महीने से डिप्टी मेयर का पद खाली है. जिस पर चुनाव गुरुवार को 45 वार्ड पार्षदों को करना है.
5 महीने से खाली है मेयर का पद
कटिहार नगर निगम के मेयर के पद पांच महीने और डिप्टी मेयर का डेढ़ माह खाली है. पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर 22 मार्च को तत्कालीन मेयर विजय सिंह को लेकर आए अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक और पुनर्मतदान कराया गया था. पुनर्मतदान में मेयर विजय सिंह को अपनी कुर्सी से हाथ धोनी पड़ी थी. डिप्टी मेयर के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 13 जून की विशेष बैठक में वोटिंग में मंजूर खान के सिर से उपमेयर का ताज छीन गया था. जिसके बाद नगर निगम के ये महत्वपूर्ण पद रिक्त हो गए थे. जिस कारण नगर निगम की ना तो कोई बैठक हो पा रही थी और ना ही विकास कार्य संबंधी कोई प्रस्ताव लिया जा रहा था. जिसके कारण सारे विकास के कार्य अवरुद्ध हो गए थे.
चुनाव को लेकर तैयारी पूरी- डीएम
डीएम कंवल तनुज ने बताया राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह चुनाव समाहरणालय के सभा कक्ष में होगा. चुनाव को लेकर दो वीडियोग्राफर के व्यवस्था के साथ समाहरणालय मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर के इंतजाम किए गए हैं.