कटिहार: नगर थाना क्षेत्र के लालकोठी इलाके में इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौतहो गई. पीड़िता को प्रसव वेदना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में समीप के (डॉ.शिप्रा सिंह) के नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. थोड़े देर तो हालत सामान्य रहा. लेकिन अचानक पीड़िता की हालत बिगड़ती चली गयी. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिये पीड़िता को पूर्णिया के हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के लिये ले जाने के दौरान प्रसूता की मौत हो गई.
कटिहार: प्रसूता की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
लालकोठी इलाके में चिकित्सों की लापरवाही के कारण एक प्रसूता की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल मचाया. हालांकि इस मामले में अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.
परिजनों ने किया हंगामा
प्रसूति के मौत के बाद परिजन हंगामा करने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. स्थानीय संजीव कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सक की लापरवाही से यह मौत हुई है. मामले में सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि-
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. मामले की छानबीन चल रही है. लेकिन परिजनों के माध्यम से अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. -अमरकान्त झा, सदर एसडीपीओ
कार्रवाई की जरूरत
बिहार सरकार सूबे में स्वास्थ्य विभाग के बेहतरी के लाख दावे कर ले लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. सूबे के सरकारी अस्पतालों में इलाज कम कोरम ज्यादा है. लिहाजा प्राइवेट नर्सिंग होम मरीजों की आर्थिक दोहन के साथ जानें भी ले रहे हैं. जरूरत हैं ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. जिससे किसी गरीब की जान न जा सकें.