कटिहार:बिहार के कटिहार जिले (Crime in Katihar) में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतिका के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज की खातिर मारपीट कर जहर की सुई देकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल (Katihaar Sadar Hospital) भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें-टैंकर से डीजल चुराकर सप्लाई करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, कट्टा और 4 बुलेट बरामद
दरअसल, पूरा मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र के दोगच्छी गांव का है जहां एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतिका के परिजनों ने ससुरालवालों पर मारपीट कर जहर की सुई देकर जान से मारने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि सेमापुर इलाके की रहने वाली मनीषा की शादी छह वर्ष पूर्व फलका थाना क्षेत्र के दोगच्छी गांव के मनोज के साथ हुई थी.
परिजन राजेश चौधरी ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद तक सबकुछ तो ठीक ठाक रहा, सामर्थ्य के अनुसार उस समय दान-दहेज भी दिया लेकिन उसके बाद पीड़िता के साथ दहेज के लिये मारपीट की जाने लगी. बात-बात पर पिटाई आम बात हो गयी थी. डेढ़ लाख रुपये दहेज की मांग की जा रही थी जिसमें बीच में पंचायती के दौरान पचास हजार रूपये रुपये भी दिये गए.