कटिहार: जिले के मनिहारी प्रखंड क्षेत्र के रहने वाली युवती को बरारी प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले युवक से रॉन्ग नम्बर वाली काॅल से बात करने के दौरान प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों आपस में मिलने-जुलने भी लगे. शुक्रवार को मैट्रिक की परीक्षा देने आयी युवती और युवक को पकड़ लिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गयी. जहां मंदिर में दोनों के परिजनों की सहमति से शादीतो हो गयी. लेकिन शादी के बाद दोनों के परिजनों ने उन्हें घर में रखने से मना कर दिया. जिससे दोनों इधर-उधर भटक रहे हैं.
ये भी पढ़ें- प्रेमी की दूसरी शादी की बात सुन दरभंगा पहुंची प्रेमिका, दिखाई हिम्मत, की शादी
जानकारी के मुताबिक 4 साल पहले मनिहारी प्रखंड की रहने वाली युवती और बरारी प्रखंड के रहने वाले युवक से पोन पर रॉन्ग नंबर के माध्यम से बात हुई. जिसके बाद दोनों का प्यार जगा और धीरे-धीरे दोनों मिलने-जुलने लगे. शुक्रवार को प्रेमिका दसवीं की परीक्षा देने मनिहारी गई थी और प्रेमिका से मिलने प्रेमी भी वहां पहुंच गया. रात में प्रेम- प्रेमिका के साथ उसके संबंधी के घर चला गया तभी रात में दोनों को ग्रामीणों ने कमरे में पकड़ लिया और मामला बढ़ने लगा. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों प्रेमी युगल को उग्र ग्रामीणों के भीड. से निकालकर मनिहारी थाने लेकर आई और दोनों के परिजनों को बुलाया गया और परिजनों के सहमति से थाना के पास मंदिर में विवाह करा दिया गया. वहीं विवाह के बाद प्रेमी युगल के परिजन अब उन्हें अपने घर में रखने से इंकार कर रहे जिससे प्रेमी युगल इधर-उधर भटक रहे हैं.
ये भी पढ़ें- प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, शक होने पर लोगों ने पुलिस को दी सूचना, थाने में हो गई शादी
"बीती रात दोनों प्रेमी युगल को नवाबगंज इलाके में ग्रामीणों ने पकड़ा था. जिसके बाद मनिहारी पुलिस वहां पहुंच कर प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों से छुड़ा कर थाना ले आई और उनके परिजनों की सहमति से दोनों का विवाह करा दिया गया, दोनों बालिग हैं" -एमएसएच फाकरी, पुलिस पदाधिकारी