बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में कुदरत का कहर, आसमानी बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कटिहार में कुदरत का कहर (Nature Havoc in Katihar) देखने को मिला है. बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हास है. तेज आंधी के कारण पांच कच्चा-मकान भी टूट गये. जिला प्रशासन ने आपदा निधि के तहत चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

कटिहार में कुदरत का कहर
कटिहार में कुदरत का कहर

By

Published : May 17, 2022, 11:04 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार मेंकुदरत के कहरने दो जिंदगियां लील (Two Women Died due to Lightning in Katihar) ली. आसमानी बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत (Many Women Died in Katihar) हो गयी. मृतक दोनों महिलाएं हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. आसमानी बिजली की चपेट में तीन लोग जख्मी भी हो गये हैं. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पोठिया ओपी के शब्दा गांव की घटना बताई जा रही है. कटिहार सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने (Katihar SDM Shankar Shankar Omi) बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा निधि के तहत चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें-आकाशीय बिजली गिरने से भारत में हर दिन औसतन चार से अधिक लोगों की मौत

बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत:दरअसल पूरी घटना जिले के पोठिया ओपी थाना (Pothiya OP Police Station) के शब्दा गांव की है जहां कुदरत के कहर ने कोहराम मचा डाला. बताया जा रहा है कि पहली घटना मंजू देवी के घर हुई जब पीड़िता तेज आंधी के कारण घर के आंगन में बारिश से भींगने से बचाने के लिये कुछ सामान अंदर रख रही थी कि इसी दौरान अचानक आसमानी बिजली का एक शोला पीड़िता पर जा गिरा जिससे घटनास्थल पर ही पीड़िता की सांसों की डोर टूट गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बिजली गिरने से दहशत में लोग:दूसरी घटना इसी गांव की है. सावित्री देवी भी आसमानी बिजली की चपेट में आने से काल के गाल में समा गईं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. तेज आंधी के कारण पांच कच्चा मकान भी टूट गये. जिला प्रशासन ने आपदा निधि के तहत चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. कटिहार सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि मृतक परिजनों को आपदा निधि के तहत चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें-खेत में काम करने के दौरान गिरी आकाशीय बिजली, चाची और भतीजे की मौत

ये भी पढ़ें-मधेपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, एक की हालत चिंताजनक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details