बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार के कई पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला - katijhar sp

एसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.

katihar
katihar

By

Published : Aug 2, 2020, 2:01 PM IST

कटिहारःइस साल के अंत में होने वाले चुनाव की तैयारी हर स्तर पर देखने लगी है. राजनीतिक दलों के बाद अब प्रशासन के स्तर पर भी तैयारी शुरू हो गई है. जिला में भी कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

कई पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले
पुलिस केंद्र में पदस्थापित इंस्पेक्टर रामविलास सिंह को बारसोई का थानाध्यक्ष बनाया गया है. मनिहारी के पुलिस निरीक्षक इंस्पेक्टर रंजीत कुमार को मुफ्फसिल थाना का एसएचओ बनाया गया है. इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी को पुलिस केंद्र से हटाकर मनिहारी का इंस्पेक्टर बनाया गया.

मुफ्फसिल थाना के वर्तमान एसएचओ निर्मल कुमार यादवेंदु को अररिया भेज दिया गया. पुलिस केन्द्र में तैनात सब इंस्पेक्टर सुधीर रजक को आजमनगर में पदस्थापित किया गया हैं. जबकि सहायक अवर निरीक्षक रंजन शर्मा को महिला थाना में पदस्थापित किया गया.

एसपी ने दिया निर्देश
एसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि सभी जल्द से जल्द अपने नव प्रतिनियुक्त स्थान पर योगदान देकर अनुपालन समर्पित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details