कटिहारःइस साल के अंत में होने वाले चुनाव की तैयारी हर स्तर पर देखने लगी है. राजनीतिक दलों के बाद अब प्रशासन के स्तर पर भी तैयारी शुरू हो गई है. जिला में भी कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है.
कई पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले
पुलिस केंद्र में पदस्थापित इंस्पेक्टर रामविलास सिंह को बारसोई का थानाध्यक्ष बनाया गया है. मनिहारी के पुलिस निरीक्षक इंस्पेक्टर रंजीत कुमार को मुफ्फसिल थाना का एसएचओ बनाया गया है. इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी को पुलिस केंद्र से हटाकर मनिहारी का इंस्पेक्टर बनाया गया.