कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में हुए मुहर्रम हिंसा में 28 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. घटना के बाद 200 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. बता दें कि कटिहार (Crime in Katihar) में कोढ़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-31 (Nationa Highway-31) में मुसापुर चौक के समीप उन्मादी भीड़ (Frenzied mob) ने कानून को अपने हाथ में ले लिया था. मुहर्रम की भीड़ साइड मांगने पर बेकाबू हो गयी थी. भीड़ ने स्कॉर्पियो सवारों (Scorpio Rider) पर जानलेवा हमला कर दिया था.
यह भी पढ़ें- कटिहार में मुहर्रम के दौरान हिंसक भीड़ का गाड़ी सवार पर हमला
जैसे ही स्कॉर्पियो से साइड मांगा गया, वैसे ही भीड़ उग्र हो गयी. जिसे जो मिला स्कॉर्पियो पर मारने लगा था. स्कॉर्पियो में सवार परिवार पूर्णिया से इलाज कराकर कटिहार के बरारी लौट रहा था. घटना में बेदम पीड़ितों का स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) में इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पूरी घटना पर दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
बताया जा रहा है कि कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के मरघिया गांव के रहने वाले अमीना खातून का परिवार पूर्णिया से इलाज कराकर स्कॉर्पियो से नेशनल हाइवे-31 होते हुए कटिहार लौट रहा था. इसी दौरान मुसापुर चौक के समीप सैकड़ों की तादाद में लोग मुहर्रम का जुलूस निकाल कर्बला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान स्कोर्पियो के ड्राइवर द्वारा किसी तरह लोगों से वाहन को निकालने के लिये साइड मांगा गया.
ये भी पढ़ें-चार साल के बच्चे ने कोबरा को पीट-पीटकर मार डाला, अस्पताल में मची हलचल
फिर क्या था, चालक का साइड मांगना लोगों को नागवार गुजरा और इसे खलल मानते हुए वो बेकाबू हो गये. सैकड़ों की भीड़ कानून को अपने हाथों में लेते हुए स्कॉर्पियो पर टूट पड़ी. लाठी-डंडों से स्कॉर्पियो पर जमकर बरसात की गई. नेशनल हाइवे पर एक घंटे से अधिक समय तक ये सब चलता रहा, लेकिन किसी ने बचाव नहीं किया. किसी तरह कुछ युवकों की मदद से गाड़ी पर सवार लोगों को बाहर निकाला गया और इलाज के नजदीक के कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.