कटिहार: पिछले 24 घंटे में जिले के कई नदियों के जलस्तर में कमी आई है. इसके बावजूद अभी भी कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिले में महानंदा नदी उफान पर है. इससे कई इलाके में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. महानंदा का असर जिले के करीब आधा दर्जन प्रखंडों पर पड़ रहा है. नदियों के जल स्तर में हो रही वृद्धि के कारण नदी का पानी गांव में प्रवेश करने लगा है. इससे इलाके के लोग डर सहमें हैं.
कटिहार: सुधानी नदी के जलस्तर में वृद्धि, कई पंचायत हुआ जलमग्न - बाढ़
जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. लोग निचले इलाके को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं.
दर्जनों पंचायत पूरी तरह जलमग्न
महानंदा की सहायक सुधानी नदी उफान पर है. इसके कारण जिले के बारसोई और बलरामपुर प्रखंड सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है. इन दोनों प्रखंड के दर्जनों पंचायत पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. इस कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोग निचले इलाके को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं. लोग अपने मवेशियों को लेकर सड़क पर आ गए हैं.
जिला प्रशासन की ओर से नहीं की गई नाव की व्यवस्था
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से बिहार में हो रही भारी बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. इस कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. कई लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. लोगों को एक वक्त का खाना खाकर समय गुजारना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से अभी तक सरकारी नावों की व्यवस्था भी नहीं की गई है. इससे लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानी हो रही है.