बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: शराब ने बनाया दोस्त को दुश्मन, मामूली विवाद में मनोज ने की युवक की हत्या - लाश बरामद

कटिहार के नगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी. परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

आपसी
आपसी

By

Published : May 2, 2020, 12:35 AM IST

कटिहार: दो मित्रों के बीच उपजे आपसी विवाद ने इस कदर तूल पकड़ लिया कि बात मारपीट तक आ गई. दूसरे पक्ष ने पहले पीड़ित को जमकर पीटा और जब इससे भी दिल नहीं भरा तो फंदे से लटका कर मार डाला. परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

दोस्त ने ली जान
ये पूरा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र ग्राम इलाके का हैं, जहां एक युवक की फंदे से लटकी लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि मृतक युवक की पड़ोस के मनोज से मित्रता थी और दोनों साथ मिलकर काम करते थे. बीती शाम दोनों ने मिलकर कहीं काम किया और कमाई के पैसे से शराब पी ली. शराब के नशे में घर पहुंचा युवक को बेसुध देख परिजन नाराज हो गए और मित्र मनोज को बुरा भला कहने लगे.

मनोज ने की पिटाई
देखते ही देखते इस बात ने इतना तूल पकड़ा कि मनोज और उसका परिवार युवক के घर पहुंच गया और बुरा भला कहने लगा. इस बीच गुस्से मे आकर मनोज ने उसकी जमकर पिटाई कर डाली. जब इससे भी दिल न भरा तो दोस्त को फंदे से लटका डाला, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी रूबी देवी ने कहा कि शराब पिलाने को गलत बताने पर मनोज एवं उसके परिवार वाले ने उसे मार डाला.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. लेकिन इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details