बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः जमीन विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली - land dispute in katihar

भूमि विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर गोली चला दी. लेकिन बड़ा भाई बाल-बाल बच गया और गोली सीने में ना लग कर पैर में लग गई.

katihar
घायल

By

Published : Feb 10, 2020, 7:56 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 9:03 AM IST

कटिहारः बिहार में भूमि विवाद नासूर बनता जा रहा है. आए दिन कई जानें भूमि विवाद की भेंट चढ़ जाती हैं. एक बार फिर जिले में भूमि विवाद को लेकर एक भाई ने अपने ही सगे भाई को गोली मार दी. जख्मी हालत में पीड़ित को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में घायल

जरलाही गांव का है मामला
दरअसल, पूरा मामला जिले के कोढ़ा थाना के जरलाही गांव का हैं. जहां भूमि विवाद के कारण एक भाई ने अपने ही भाई को गोली मार दी. बताया जाता है कि पीड़ित के पास कुल साढ़े पांच कट्ठा पुश्तैनी जमीन थी. जिस पर सभी चार भाइयों का बंटवारा भी हो चुका है.

हमेशा होता था विवाद
पीड़ित ने बताया कि इस बंटवारे से उसका छोटा भाई खुश नहीं था और वह अधिक जमीन की मांग कर रहा था. इस बात को लेकर गांव में हमेशा आपस में तू-तू , मैं-मैं होता रहता था. लेकिन यह विवाद तब उग्र हो गया जब हो हल्ले में उसके छोटे भाई ने उस पर गोली चला दी. लेकिन बड़ा भाई बाल-बाल बच गया और गोली सीने में ना लग कर पैर में लग गई. फिलहाल पीड़ित को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर: अपराधियों ने LNT कंपनी के कर्मी को मारी गोली, 3 लाख रुपये लूटकर हुए फरार

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन एक भी आरोपी कानून की गिरफ्त में नहीं आ पाया है. कटिहार सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ.बी के ठाकुर ने बताया कि मरीज की हालत खतरे से बाहर है और फिलहाल मरीज का इलाज चल रहा है.

Last Updated : Feb 10, 2020, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details