कटिहारःकटिहार-सालमारी रेलखंड के माइलबाला गेट के पास एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पीड़ित की शिनाख्त स्थानीय दमदमा गांव के मो. कुदुस के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ, जब पीड़ित अपने घर से सालमारी बाजार के लिए निकला था. उसी समय रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक उसका पैर पटरियों के बीच फंस गया. तब तक पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी जान चली गयी.
यह भी पढ़ें- हत्या या हादसा?: बेगूसराय की फुलवरिया पुलिस पर हत्या को हादसे का रूप देने का गंभीर आरोप
शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा
बलिया बेलोन थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
यह भी पढ़ें- गयाः बाइक से होम ट्यूशन के लिए भाई के साथ जा रही बहन को ट्रक ने कुचला, हालत गंभीर