बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar News : कोसी नदी में नहाने गया था शख्स, डूबने से हुई मौत - Katihar News

कटिहार में डूबने से मौत का एक मामला सामने आया है. एक शख्स कोसी नदी में नहाने के लिए गया हुआ था. इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहार में डूबने से मौत
कटिहार में डूबने से मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2023, 10:16 PM IST

कटिहार : बिहार के कटिहार में नदी में डूबकर शख्स की मौत हो गई. बताया जाता है कि गर्मी से निजात पाने के लिए एक व्यक्ति पास ही बहने वाली कोसी नदी में नहाने के लिए गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. इस कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. यह घटना जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मोहनाचांदपुर भवानीपु की है. मृतक की पहचान बुलाक रविदास के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें : नदी में डूबता रिंकू चिल्ला रहा था- बचाओ..बचाओ, छोड़कर फरार हुए दोनों दोस्त, मौत

कोसी नदी में नहाने गया था शख्स : कोसी नदी में डूबकर मरने की सूचना पुलिस को भी दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टर के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. बताया जाता है जब मृतक नदी में नहाने के लिए गया था, तो वहां से कुछ दूरी पर काफी लोग मौजूद थे. जब वह अनियंत्रित होकर गहरे पानी में डूबने लगा और उसे लगा कि वह अब नहीं निकल पायेगा, तो मदद के लिए आवाज भी लगाई.

जब तक नदी से निकाल जा चुकी थी जान : डूब रहे व्यक्ति की आवाज सुनकर उसे बचाने के लिए कई लोग दौड़कर वहां पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश की. तबतक काफी देर हो चुकी थी. जब तक आसपास के लोगों ने उसे गहरे पानी से निकाला उसकी जान जा चुकी थी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. इस बाबत कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि "पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है".

ABOUT THE AUTHOR

...view details