बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में पुलिस ने एक युवक को हथियार और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार - कटिहार नगर थाना

कटिहार में बिहार एमएलसी चुनाव 2022 (Bihar MLC Eletion 2022) के मद्देनजर वाहन की चेकिंग चल रही है. इसी दौरान पुलिन ने एक युवक को पकड़ा. जिसके पास से 'मेड इन यूएसए' सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहार में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
कटिहार में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2022, 10:20 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार जिले में एक युवक को पुलिस ने विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार (man arrested with pistol in Katihar) किया. युवक के पास से चार जिंदा कारतूस भी मिला है. पुलिस एमएलसी चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को संदिग्ध हालत में युवक दिखाई दिया. जब पुलिस ने तलाशी ली तो युवक के पास से पिस्टल बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें: सहरसा में अपराध की योजना बनाते 3 बदमाश गिरफ्तार, थार जीप.. हथियार और शराब बरामद

चार जिंदा कारतूस बरामद:जानकारी के मुताबिक कटिहार नगर थाना क्षेत्र (Katihar Town Police Station) के अग्रसेन भवन के समीप पुलिस की चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान पुलिस के जवानों को एक युवक संदिग्ध हालत में दिखाई पड़ा. जब युवक को पकड़कर तलाशी ली तो उसके कमर से एक 'मेड इन यूएसए' सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल मिला. साथ ही चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के चूना गली के रहने वाले पंकज जैन के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है.

युवक से पूछताछ कर रही पुलिस: पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि युवक को विदेशी पिस्टल कहां से मिला. साथ ही युवक के पुलिस रिकार्ड की भी जांच की जा रही है. बता दें कि एलएलसी चुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. शहर भर में वाहन चेकिंग चल रही है. साथ ही संदिग्ध क्षेत्रों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें:मोतिहारी में बोलेरो से 180 किलो गांजा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details