बिहार

bihar

कटिहार: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर मॉल को किया गया सील

By

Published : Apr 21, 2021, 2:43 PM IST

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले मॉल को जिला प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया है. कटिहार सदर एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है.

मॉल को किया गया सील
मॉल को किया गया सील

कटिहार:कोरोनासंकट के बीच शहर में सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए कोरोना गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत पालन नहीं हो रहा है. जिस कारण कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सरकार ने 18 अप्रैल को ही गाइडलाइन जारी कर दिया है कि शैक्षणिक संस्थान, शॉपिंग मॉल, जिम, सिनेमा हॉल, क्लब, स्टेडियम पार्क पूरी तरह से 15 मई तक बंद रहेंगे. इसके बावजूद कई जगह सरकारी आदेश का उल्लंघन हो रहा है.

मॉल को किया गया सील

ये भी पढ़ें-दरभंगा में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर एक्शन, 4 मॉल सील, हिरासत में प्रबंधक

"सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया है कि कोई भी माॅल नहीं खुलेंगे. इसके बावजूद कई मॉल खुले पाए गए, जिसे सील कर दिया गया है. वहीं, सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर इसी तरह की कार्रवाई आगे भी की जाएगी."- शंकर शरण ओमी, सदर एसडीएम

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-ऑड इवेन फाॅर्मूला का पहले दिन दिखा असर

न्यू मार्केट इलाके में चला जांच अभियान
कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए बुधवार को शहर के न्यू मार्केट इलाके में कटिहार प्रशासन की ओर से जांच अभियान चलाया गया. जिसमें कई शॉपिंग मॉल खुले नजर आए और बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे थे. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मॉल को सील कर दिया. जांच अभियान में कटिहार सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी, एसडीपीओ अमरकांत झा, नगर थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details