बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइंस के पालन को लेकर कटिहार पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल - कोरोना गाइडलाइंस

लॉकडाउन के बाद जारी गाइडलाइंस के अनुपालन को लेकर कटिहार पुलिस में बड़े फेरबदल किये गए हैं. महिला थानाध्यक्ष किरण कुमारी का नगर थाना में पदस्थापन किया गया है. वहीं इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी को महिला थाना का नया एसएचओ बनाया गया है.

गाइडलाइंस के अनुपालन को लेकर कटिहार पुलिस में बड़े फेरबदल किए गए
गाइडलाइंस के अनुपालन को लेकर कटिहार पुलिस में बड़े फेरबदल किए गए

By

Published : Jun 12, 2021, 9:22 AM IST

कटिहार: बिहार में लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) हटा दिया गया है. अनलॉक (Unlock) के प्रथम चरण में लोगों को कुछ ज्यादा रियायत देते हुए रात्रि 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जारी रहेगा. राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत नाइट कर्फ्यू का अनुपालन करवाने को लेकर कटिहार पुलिसमें बड़े फेरबदल किये गये हैं.

ये भी पढ़ें-SAMASTIPUR: पटोरी में माइक्रो फाइनेंस कर्मियों से 7 लाख रुपए की लूट

विभाग में बड़े फेरबदल किये गए
कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि महिला थानाध्यक्ष किरण कुमारी का नगर थाना में पदस्थापन किया गया है. जबकि मनिहारी सर्किल के इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी को महिला थाना का नया एसएचओ बनाया गया है.

कोरोना गाइडलाइंस के अनुपालन को लेकर कटिहार पुलिस में बड़े फेरबदल किए गए

ये भी पढ़ें-Bihar Police Transfer: बड़े पैमाने पर हुआ दारोगा और जमादार का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

जल्द योगदान करने के निर्देश
इंस्पेक्टर इरशाद आलम को पुलिस केन्द्र से हटाकर मनिहारी अंचल का नया पुलिस निरीक्षक बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अविलंब अपने नव पदस्थापित स्थान पर योगदान देकर प्रतिवेदन समर्पित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details