बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोहरे ने रोकी रेल की रफ्तार, 11 स्पेशल ट्रेनों के समय में बड़ा फेरबदल

घने कोहरे की वजह से पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे ने गुवाहाटी से नई दिल्ली के बीच दौड़ने वाली करीब ग्यारह स्पेशल ट्रेनों के समय-सारणी में बड़े फेरबदल किये हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने गुवाहाटी से नई दिल्ली के बीच दौड़ने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल में व्यापक फेरबदल किया हैं.

katihar
katihar

By

Published : Dec 7, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Dec 7, 2020, 11:09 AM IST

कटिहार:बिहार में अचानक आए घने कोहरे ने रेलवे और सड़क यातायात को प्रभावित कर दिया है. ट्रेनें जहां अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंच रही हैं. तो वहीं, सड़क पर चलने वाले वाहनों की गति काफी धीमी रह रही है. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

घने कोहरे की वजह से पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे ने गुवाहाटी से नई दिल्ली के बीच दौड़ने वाली करीब ग्यारह स्पेशल ट्रेनों के समय-सारणी में बड़े फेरबदल किये हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने गुवाहाटी से नई दिल्ली के बीच दौड़ने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल में व्यापक फेरबदल किया है.

ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम नई समय सारणी
03246/03245 राजेंद्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन 11:30 बजे
03501/03502 अगरतला-नई दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7:50 बजे अगरतला से खुलेगी
05646/05645 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक(टी) स्पेशल ट्रेन 4: 55 बजे गुवाहाटी से खुलेगी
02552/02551 कामाख्या-यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 बजे कामाख्या से खुलेगी
02520/02519 कामाख्या-लोकमान्य तिलक (टी) रात के 10 बजे कामाख्या से खुलेगी
02505/02506 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल डिब्रूगढ़ रात के 10 बजे डिब्रूगढ़ से खुलेगी
02510/02509 गुवाहाटी-बंगलोर कैंट स्पेशल गुवाहाटी से सुबह 06: 20 बजे रवाना होगी
02503/02504 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी साप्ताहिक रात 07 : 55 बजे रवाना होगी
05483/05484 अलीपुरद्वार जंक्शन-दिल्ली 10:30 बजे रवाना होंगी
Last Updated : Dec 7, 2020, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details