कटिहार: बिहार के कटिहार में ट्रैक्टर पर लदी मक्के की फसल जलकर खाक हो गई. हादसा तब हुआ जब एक झूलते हाईटेंशन तार की चपेट में मक्के से लदा ट्रैक्टर आ गया. ड्राइवर की सूझबूझ से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. ड्राइवर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को सुनसान जगह पर ले जाकर जलती मक्के की फसल को हाइड्रोलिक की मदद से पलट दिया. बिजली विभाग अगर अपने झूलते तारों की मरम्मत करवाया होता तो ये नौबत नहीं आती. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें-नालंदा: गेहूं की फसल जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट से लगी आग
कटिहार में बिजली विभाग की लापरवाही- बरारी थाना के गौरीडीह गांव के लोगों ने बताया गया कि हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मक्का की फसल लदे ट्रैक्टर में आग लग गई. किसान उदय सिंह अपने खेत से मक्के की फसल को ट्रैक्टर पर लादकर घर की ओर जा रहे थे. उसी समय सड़क पर नीचे झूलते हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में आग लगी. उसके बाद देखते ही देखते चंद मिनटों में आग पूरी ट्रैक्टर पर लदे मक्का की फसल में फैलने लगी. ड़्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रैक्टर पर आग में तब्दील हो चुके फसल को खाली मैदान में उतार दिया. ड्राइवर ने चालाकी नहीं दिखाई होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस कारण किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली.