बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: महबूब ने तैयार किया वाटर ओवरफ्लो कंट्रोल मशीन, इसके हैं कई फायदे - वॉटर ओवरफ्लो की समस्या से निजात

महबूब बताते हैं कि उन्होंने गेंद, कपड़ा सिलने वाला कुरुष, स्विच, रिले मशीन, ट्रांसफार्मर फाइबर आदि के उपयोग से इस मशीन का निर्माण किया है. इसके जरिए 1 से 5 एंपियर तक का मोटर चलाया जा सकता है.

वाटर ओवरफ्लो कंट्रोल मशीन

By

Published : Sep 5, 2019, 11:41 AM IST

कटिहार: यदि आपके घर में पानी के मोटर लगे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. कटिहार के एक व्यक्ति ने ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जिससे टंकी में पानी कम होने पर मोटर खुद स्टार्ट हो जाता है और टंकी भर जाने के बाद मोटर स्वयं बंद भी हो जाता है. इससे जहां वॉटर ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिलती है. वहीं, वॉटर ओवरफ्लो के दौरान खर्च हुए बिजली की बर्बादी को भी रोका जा सकता है. सिस्टम इतना सटीक है कि भागदौड़ की दुनिया में आपको पानी भरने के लिए मोटर ऑन और ऑफ करने के लिए जरा भी चिंता करने की जरुरत नहीं है.

वाटर ओवरफ्लो कंट्रोल मशीन

'मात्र 2000 रुपये है खर्च'
वाटर ओवरफ्लो कंट्रोल मशीन का आविष्कार पेशे से मैकेनिक कटिहार के महबूब ने किया है. दरअसल महबूब के दिल में कुछ बनने की तमन्ना थी, लेकिन गरीबी ने उसे आगे बढ़ने से रोक दिया और वह रोजी-रोटी के चक्कर में मैकेनिक बन गया. लेकिन मैकेनिक बनने के बावजूद उसके दिल से कुछ करने की तमन्ना खत्म नहीं हुई और उसने एक ऐसा डिवाइस तैयार किया, जो आम लोगों की रोजमर्रा जिंदगी की जरूरत है.

महबूबवाटर ओवरफ्लो कंट्रोल मशीन के साथ

1 से 5 एंपियर तक का चला सकता है मोटर
महबूब बताते हैं कि उन्होंने गेंद, कपड़ा सिलने वाला कुरुष, स्विच, रिले मशीन, ट्रांसफार्मर फाइबर आदि के उपयोग से इस मशीन का निर्माण किया है. इसके जरिए 1 से 5 एंपियर तक का मोटर चलाया जा सकता है. महबूब कहते हैं कि इस पूरे मशीन को तैयार करने में 2000 रुपये का खर्च आता है. साथ ही उनका कहना है कि भारत सरकार इस मशीन को देखे और यदि इसमें कुछ नया दिखे तो इससे आमजन तक पहुंचाने में मदद करे.

कटिहार: स्थानीय महबूब ने तैयार किया वाटर ओवरफ्लो कंट्रोल मशीन

'वाटर कंट्रोल डिवाइस जन उपयोगी है'
इस मशीन के कई और फायदे हैं. बिजली बचत के साथ ये पानी की बर्बादी को तो रोकता ही है, साथ में मोटर ऑन-ऑफ करने और उसकी निगरानी करने के झंझट से मुक्ति भी देता है. बात सिर्फ इतना भर ही नहीं है, इसके अलावा यदि आपके घर कोई पार्टी चल रही है, जिसमें पानी की खपत ज्यादा होती है, तो वैसे समय के लिए भी लोग टेंशन मुक्त रहते हैं और मोटर ऑन-ऑफ करने के साथ-साथ पानी खत्म होने का झंझट भी नहीं रहता. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि यह वाटर कंट्रोल डिवाइस जन-जन के लिए उपयोगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details