कटिहारः जिले के मनिहारी में महानंदा नदी का कहर जारी है. इलाके के हसवर में कटिहार-अमदाबाद मुख्य सड़क के पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से इलाके का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क खत्म हो गया है. वहीं लोगों के सामने आवागमन की समस्या खड़ी हो गयी है. लोग परेशान हैं और स्थानीय प्रशासन इस समस्या से लापरवाह बना हुआ है.
जिला मुख्यालय से टूटा सड़क संपर्क
मनिहारी प्रखण्ड के हसवर इलाके की कटिहार-अमदाबाद मुख्य मार्ग पर महानंदा नदी में आयी बाढ़ ने इलाके में बड़ी तबाही मचायी है. किसानों के खेतों में पानी घुस आया है. जिससे खरीफ फसल बर्बाद हो गयी है. धान, मक्का, बाजरा के फसलों की व्यापक क्षति हुई है. खेतों में तीन से चार फीट पानी बह रहा है और किसानों के खेत नदी में तब्दील हो गये है.
'जान हथेली पर रखकर पार कर रहे पुल'
बाढ़ का सितम इस कदर है कि लोगों के आवागमन के लिये बना हुलकाहा पुल पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है. स्थानीय इब्राहिम बताते हैं कि पुल पर पानी चढ़ जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. लोग जान हथेली पर रखकर पैदल पुल पर चढ़े पानी को पार कर रहे हैं. गांव से काम-काज को लिए शहर जाने वाले लोगों को कन्धे पर साइकिल रखकर पुल पार करना पड़ रहा है.