कटिहार: महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. जस वजह से प्राणपुर प्रखंड के गजहर ग्रामदेवती गांव समेत आधा दर्जन गांवों के चारों ओर बाढ़ का पानी फैल रहा है. बांध के अंदर बसे इस गांव का प्रखंड की मुख्य सड़क से संपर्क भंग हो चुका है. आवागमन का एकमात्र साधन नाव ही रह गई है. ग्रामीण ऊंची जगहों पर शरण लेने लगे हैं. हालांकि, जिला प्रशासन ने इलाके में नाव की व्यवस्था का दावा किया था, लेकिन यह केवल सरकारी कागजों तक ही सीमित है. जिस वजह से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं.
कटिहार: महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी, जान-जोखिम में डालकर पलायन कर रहे लोग - bihar news
महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. पानी गांव में घुसने लगा है. जिस वजह से लोग अभी से ही जरूरत के सामान और जानवरों को लेकर ऊंचे स्थान पर शरण लेने के लिए जा रहे हैं. सरकार की ओर से अभी तक सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं की गई है.
सरकारी मदद की आस
स्थानीय खगाली मंडल और ग्रीनेश ठाकुर बताते हैं कि इस गांव में लगभग 500 लोग रहते हैं. महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. पानी गांव में घुसने लगा है. जिस वजह से हमलोग अभी से ही जरूरत के सामान और जानवरों को लेकर ऊंचे स्थान पर शरण लेने के लिए जा रहे हैं. सरकार की ओर से अभी तक सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं की गई है. हमलोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई.
मंत्री विनोद कुमार सिंह का विधानसभा क्षेत्र
प्राणपुर प्रखंड बिहार सरकार में अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह का विधानसभा क्षेत्र है. महानंदा नदी के कटाव के कारण तटबंध बनाए गए हैं कई गांव के नामों-निशान कटाव के कारण मिट चुके हैं. हजारों लोग दूसरी सुरक्षित जगह पर जाकर बस गए. वर्तमान में भी सैकड़ों लोग तटबंध के अंदर बसे हुए हैं. मानसून के दौरान हर साल इलाके में बाढ़ आती है. लाखों के जान-माल का नुकसान होता है. मंत्री से लेकर जिला प्रशसान हर साल लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने का दावा करते हैं, लेकिन ये दावे हकीकत से इतर होते हैं.