कटिहारःकोरोना महामारी के इस दौर में रेलवे ने 1 मई से महानंदा एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया है. महानंदा एक्सप्रेस के चलने से दिल्ली से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी. यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन अलीपुरद्वार से रवाना होकर कटिहार होते हुए दिल्ली जायेगी. इसके अलावा कन्याकुमारी डिब्रूगढ़ के बीच एक राउंड ट्रिप ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
सप्ताह में दो दिन चलेगी महानंदा
इस संबंध में रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी शुभानंद चंदा ने बताया कि मई के प्रथम सप्ताह से अलीपुरद्वार जंक्शन तथा दिल्ली के बीच सप्ताहिक ट्रेन के रूप में स्पेशल ट्रेन को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन संख्या 05483 अलीपुरद्वार जंक्शन दिल्ली स्पेशल 1 मई से सप्ताह में 2 दिन मंगलवार तथा शनिवार को अलीपुरद्वार जंक्शन से सुबह 10:30 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन रात 9:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.